मौसम विभाग का पूर्व अनुमान, राज्य में समय से पहले आएगा मॉनसून

पटना। बिहार में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में 13 जून को ही मॉनसून आ जाएगा। इससे पहले विभाग ने सूचना दी थी कि 15 जून तक मॉनसून बिहार पहुंचने वाला है, लेकिन अब मॉनसून दो दिन पहले ही पहुंचने की जानकारी दी गई है। 

मॉनसून इस समय बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ चुका है और उसके बढ़ने की गति काफी तेज है ऐसे में अनुमान है कि अगर मॉनसून इसी रफ्तार में बढ़ता चला गया तो दो दिनों के अंदर बिहार में मानसून सीमांचल के रास्ते प्रवेश करेगा और सबसे पहले पूर्णिया जिले में यह दस्तक देगा। एक तरफ जहां लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है वहीं रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST