-->

मेरी ब्लॉग सूची

सारण ज़िला युवा जदयू कमिटी में कुसुम रानी बनी उपाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष बने मोहन स्वर्णकार राठौर

सारण ज़िला युवा जदयू कमिटी में कुसुम रानी बनी उपाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष बने मोहन स्वर्णकार राठौर


पन्नालाल कुमार

सारण :  ज़िला युवा जदयू कमिटी का विस्तार करते हुए छपरा नगर अध्यक्ष मोहन स्वर्णकार,सोनपुर प्रखं ड अध्यक्ष विजय दांगी,सोनपुर नगर अध्यक्ष सत्यजीत कुमार गुप्ता ,दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल सिंह और जिला कमिटी में महासचिव सत्यम कुमार,सुनील कुमार माँझी,नीरज कुमार सिंह तथा सचिव धीरेंद्र कुमार कुशवाहा और जिला उपाध्यक्ष कुसुम रानी को आज कमिटी का विस्तार करते हुए सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सबको मनोनीत किया। श्री राठौर ने बताया कि युवा जदयू माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के कार्यो को जन जन तक पहुचाने और पहले के 15साल के पति पत्नी के शासन के द्वारा किए कार्यो को याद दिलाने का कार्य करेगी आम जनता को करायेगी।

0 Response to "सारण ज़िला युवा जदयू कमिटी में कुसुम रानी बनी उपाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष बने मोहन स्वर्णकार राठौर"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST