बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, गंगा समेत इन नदियों का बढ़ा जलस्तर

बिहार में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश की वजह से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने भी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर बिहार के करीब 17 जिलों को अलर्ट पर रखा है। कटिहार, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।


बिहार के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गंगा के जलस्तर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा के साथ-साथ गंडक, बागमती नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है। हालांकि, प्रदेश की सभी नदियां फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, पर सूबे में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नेपाल में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही, जिसकी वजह से बिहार की नदियों के जलस्तर पर असर पड़ा है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST