
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग
मनोज तिवारी ने कहा कि हमने एक होनहार सितारा खोया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। एक छोटे से शहर से बॉलीवुड में जाकर अपनी मजबूत पहचाने बनाने वाले हमारी प्रतिभा को इस तरह जाना पड़े। ये हमें मंजूर नहीं है। हमने भी इंडस्ट्री में ये झेला है और बहुत स्ट्रगल किया है। लेकिन सुशांत को इस स्थिति में पहुंचाने वाली घटनाओं से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। हम इसकी मांग करते हैं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो। और आगे देश में कोई प्रतिभा को यूं जाया न हो।फ़िल्म निर्माता निशांत उज्जवल,विकास सिंह और प्रवक्ता रंजन सिन्हा साथ थे।
0 Response to "सुशांत सिंह राजपूत मामले में सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग"
एक टिप्पणी भेजें