दलित गरीब को घर उजाड़ने वाले शराब माफिया बबलू सिंह पर कार्रवाई करे प्रशासन - एजाज


अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर : ताज़पुर इनौस प्रखंड कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय 
#छातौना सूरतपुर हत्या कांड में निर्दोष अनिल चौधरी को फँसाने की साजिश बंद करे प्रशासन अन्यथा होगा इनौस का आंदोलन - राम कुमार 
दलित गरीब को घर उजाड़ने वाले शराब माफिया बबलू सिंह पर कार्रवाई करे प्रशासन - एजाज
बीईओ ताजपुर के द्वारा की जा रही लूट की हो उच्च स्तरीय जांच - नौशाद तौहीदी
शहर के कस्बे आहर पंचायत अवस्थित ताजपुर कालेज रोड के निकट इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी की बैठक इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष कामरेड मोंo एजाज के अध्यक्षता व इनौस प्रखंड सचिव कामरेड नौशाद तौहीदी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक के बतौर पर्यवेक्षक इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लाकडाउन के दौरान प्रशासन और शराब माफिया निरंकुश हो गया है। एक ओर प्रशासन छातौना पंचायत के सुरतपुर ग्राम के युवक के हत्यारों को गिरफ्तार करने के बजाय निर्दोष अनिल चौधरी को फँसाने की साजिश कर रही है तो दूसरी तरफ एन एच बंगरा थाना के पदाधिकारी के द्वारा अपने घर उजाड़ने वाले शराब माफिया बबलू सिंह पर कार्रवाई का फरियाद लेकर गौसपुर सरसौना निवासी दलित महिला रीता देवी व उसके पति टुनटुन दास तधा इनके दोनों बेटों को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर हवालात में बंद करने की कोशिश करना कहीं न कहीं शराब माफिया से थाना के पदाधिकारी का मिलीभगत को उजागर करता है। जिसे इनौस कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि प्रशासन के द्वारा निर्दोष छातौना पंचायत के सुरतपुर निवासी अनिल चौधरी को हत्या कांड में फँसाने की साजिश बंद नहीं करती है तथा सरसौना निवासी दलित महिला के घर उजाड़ने वाले शराब माफिया बबलू सिंह पर एन एच बंगरा थाना कार्रवाई नहीं करती है तो प्रशासन व शराब माफिया बबलू सिंह के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।bi
बैठक में अपनी बात रखते हुए इनौस प्रखंड सचिव कामरेड नौशाद तौहीदी ने कहा कि ताजपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जा रही लूट खसोट का उच्च स्तरीय जांच हो। बैठक में अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार साह, अशरफ जमाल डब्लू, मोंo कलिम परवेज, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार दास, टुनटुन दास, होरील दास रीता देवी, एकलव्य कुमार समेत अन्य अन्य दर्जनों इनौस कार्यकताओं नें अपना-अपना विचार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST