
जंगलराज का आरोप झेलने वाले लालू ने अब नीतीश सरकार को बताया दुशासन राज, लिखी ये बात
Patna: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान ट्टविटर पर शांत दिखने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अनलॉक 1 के पहले दिन ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है. लालू ने कविता के माध्यम से नीतीश कुमार और उनके राज की ने केवल व्याख्या की है बल्कि इसे उखाड़ फेंकने का भी आह्वान कर दिया है. अपने बेटे तेजस्वी की तरह ही लालू यादव भी चुनावी साल में सुस्त पड़ रहे बिहारी की पॉलिटिक्स में जान फूंकने की कोशिश में जुटे हैं. लालू ने अपने इस ट्वीट को कविता का रूप दिया है और चुनावी मैदान में नीतीश कुमार से दो-दो हाथ करने का एलान कर दिया है.
लालू ने लिखा है पंद्रह साल से बिहार में
मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. बिहार में इस साल के अंत में यानी अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं जिसमें लालू का जेल से निकल कर शामिल होना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है ऐसे में वो जेल से ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संगठन में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं.
लालू ने लिखा है पंद्रह साल से बिहार में
पंद्रह साल से बिहार में
छल-बल राज
दलदल राज
अनर्गल राज
वाक्छल राज
निष्फल राज
विफ़ल राज
अमंगल राज
कोलाहल राज
हलाहाल राज
अकुशल राज
बंडल राज
अड़ियल राज
मरियल राज
घायल राज
इलीगल राज
अनैतिक राज
दुशासन राज
विश्वासघाती राज
इसे उखाड़ने का करो काज
लाओ गरीब-गुरबे का राज।
555 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
0 Response to "जंगलराज का आरोप झेलने वाले लालू ने अब नीतीश सरकार को बताया दुशासन राज, लिखी ये बात"
एक टिप्पणी भेजें