
प्रवासी मजदूरों को नही मिल रहा है पंचायत में काम :शिव प्रसाद मांझी
पन्नालाल कुमार
सारण: गरख़ा प्रखंड के इंटवा पंचायत के हजारों प्रवासी मजदूरों को कोई काम मनरेगा के तहत नही दिया जा रहा है।
आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा लगातार वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों से बात चीत के दौरान जिक्र किया जता है कि सभी प्रदेश से आए हुए मजदूरों को काम दिया जाएगा लेकिन यहां पर तो सच्चाई कुछ और दिख रही है।
आज लगभग तीन महीने से हजारों रोज कमाने वाले किसान, मजदूर गरीबी आर्थिक तंगी से परेशान है,और बहुत सारे मजदूरों का शिकायत आ रही है कि पंचायत में काम मांगें जाने पर मुखिया द्वारा कहाँ जा रहा है कि सभी लोंगो के लिए हमारे पास काम नहीं हैं/ जो चिंताजनक है।
यहाँ सरकार का सभी प्रवसी मजदूरों को काम देने का दावा फेल नजर आ रहा हैं/
0 Response to "प्रवासी मजदूरों को नही मिल रहा है पंचायत में काम :शिव प्रसाद मांझी"
एक टिप्पणी भेजें