-->

मेरी ब्लॉग सूची

अपराधियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी और एएसआइ घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

अपराधियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी और एएसआइ घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

SAHIBGANJ: अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक और एएसआइ चंद्र राय सोरेन घायल हो गए हैं. और एएसआइ को पेट में गोली लगी. प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साहिबगंज जिले के पुलिस-पदाधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


मिली जानकारी अनुसार पुलिस पर हमला करने के बाद अपराधी गांव की तरफ भाग निकले. इधर, मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस अपह्रृत अनाज व्यापारी अरुण कुमार साह की बरामदगी के सिलसिले में इलाके में गई थी.

दरअसल, बोरिया थाना क्षेत्र से पिछले दिनों अनाज व्यापारी का अपहरण किया गया था। व्यापारी की बरामदगी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस डूबूबथान गांव से लौट रही थी। डूबूबथान मोड़ के पास अचानक अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। गोली चलाई। बरहेट थाना के सअनि चन्द्र राय सोरेन के पेट में गोली लगी है.

0 Response to "अपराधियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी और एएसआइ घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST