-->

मेरी ब्लॉग सूची

तेज बारिश में डूबे पटना के कई इलाके, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के मुहल्ले में भी जलजमाव

तेज बारिश में डूबे पटना के कई इलाके, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के मुहल्ले में भी जलजमाव

पटना. बिहार में मानसून की बारिश लगातार जारी है इस बारिश ने पटना (Patna) के लोगों की परेशानी फिर से बढ़ा कर रख दी है. रविवार की सुबह से हो रही बारिश ने पटना के कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging In Patna) की स्थिति पैदा कर दी है. बारिश के कारण सबसे ज्यादा असर पटना के नीचले इलाके राजेंद्र नगर में हुआ है. यहां लोग जलजमाव के बीच आने जाने को मजबूर हैं.

File Photo

खास बात यह है कि बारिश के पानी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवासीय क्षेत्र को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. सुशील कुमार मोदी के आवासीय क्षेत्र में हुए जलजमाव के बाद पानी की निकासी के लिए नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. निगम कर्मी इस जलजमाव के लिए एक निजी एजेंसी पर ठीकरा फोड़ रहे हैं वही जल निकासी वाले पाइप के डैमेज होने के कारण जल जमाव की स्थिति बता रहे हैं.

बता दे कि पटना में पिछले साल हुई बारिश की बुरी यादें लोगों के जेहन से जा नहीं रही हैं. लोगों को लगातार डूबने का डर सता रहा है खासकर पटना के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर इलाके के लोगों को जिन्हें पिछले साल की बारिश ने कई दिनों तक अपने ही घर में नजरबंद कर दिया था.

0 Response to "तेज बारिश में डूबे पटना के कई इलाके, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के मुहल्ले में भी जलजमाव"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST