समस्तीपुर :शहीद जवान अमन के घर सुलतानपुर का दौरा किया माले नेताओं ने, दी श्रद्धांजलि।


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : सुलतानपुर के शहीद अमन के परिजनों से माले नेताओं ने की मुलाकात।
भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि लद्दाख के गिलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिक टुकड़ियों के आमने-सामने की झड़प में शहीद हुए 20 जवानों में एक जवान समस्तीपुर का अमन कुमार हैं. भाकपा-माले तमाम शहीद जवान को श्रद्धांजलि देती है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है.
शहीद होने वालों में एक जवान समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीनगर के सुलतानपुर गाँव से हैं. भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह पटोरी अनुमंडल प्रभारी अर्जुन राय, प्रो० संदीप कुमार सिंह, रौशन कुमार, संजीव कुमार आर्य, हरि राय, कपील राय, कैलाश राम, नीलम देवी ने शहीद जवान अमन कुमार के गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने माले टीम को बताया कि 27 फरवरी 2019 में अमन की शादी हुई थी. वे 3 भाई एवं 1 बहन हैं. माता- पिता एवं दादाजी हैं. गांव में माले नेताओं ने उनके परिजन एवं ग्रामीणों से मिलकर संवेदना वयक्त किया. गुरूवार को शाम में शहीद का शव आने की संभावना है. शहीद जवान के अंतिम संस्कार में भी माले टीम भाग लेगी. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST