तीसरे मोर्चे से ही अब बिहार का विकास संभव : माला ठाकुर

मोतिहारी । जनता दल राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माला ठाकुर ने कहा कि कहा कि बिहार में विकास के लिए  अब एक मात्र विकल्प तीसरा मोर्चा है। यह बात पूरे सूबे की जनता पूरी तरह से जान समझ गई है। हमारी पार्टी के होने वाले उम्मीदवार को लोग  अपना विकल्प के रूप में लेंगे। पहले जहां बिहार में लालू के जंगल राज के कारण विकास के नाम पर विनाश होता रहा। अब लालू जी के दोनों पुत्र तेजप्रताप एवं तेजस्वी भी उनके नक्शे कदम पर कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं।
वही सूबे में चल रही डबल इंजन वाली एनडीए सरकार ने भी विकास के नाम पर बेरोजगारी नामक कटोरा युवाओं के हाथ में थमा दिया है। यहां निरंतर बढती बेरोजगारी और अपराध को नियंत्रित करने में डबल इंजन वाली नीतीश सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वायरस एवं लाॅक डाउन के बेतरतीब नियमों ने प्रवासी श्रमिकों के अलावा बाहर पढने व कंपनी में कार्यरत लोगों को कहीं का नही छोड़ा है। यहां की बंद फैक्ट्रियां भी इस सरकार को रोजी रोजगार व उद्योग के नाम पर मुंह चिढा रही हैं। बिहार में अब तक राजपाट चला रहे एवं कर चुके राजनेताओं ने लोगों को पंगु कर केवल मूर्ख बनाया है। लेकिन, अब बिहार के लोग जग चुके हैं और तीसरे मोर्चे की ओर विकास के लिए उनकी निगाहें टिकी हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST