-->

मेरी ब्लॉग सूची

गरीब व असहाय परिवारों के बेटियों की शादी करा इतिहास रच रहे है मोतिहारी के महेश

गरीब व असहाय परिवारों के बेटियों की शादी करा इतिहास रच रहे है मोतिहारी के महेश

मोतिहारी। केंद्र सरकार के बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के शिव नगर सतपिपरा निवासी महेश पटेल अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि बचपन में  सर पर मां का साया उठ जाने के बावजूद आज अपनी संघर्ष के बदौलत अपनी बुलंदियों को छू रहे हैं। गांव से लेकर दिल्ली शहर तक करीब 100 से ज्यादा बेटियों का शादी कर चंपारण का नाम रौशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो मानव सेवा करते हैं उन्हें जीवन में हमेशा शांति व आत्मा को संतुष्टि मिलती है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शिव नगर पंचायत क्षेत्र में हजारों परिवारों के बीच राशन वितरण करने का काम किया है। पटेल एक बिजनेसमैन है जिनका अपना कंपनी दिल्ली में चलता है। वह मानव सेवा कर अपनी इतिहास बनाने में पूरी मेहनत कर रहे हैं।

0 Response to "गरीब व असहाय परिवारों के बेटियों की शादी करा इतिहास रच रहे है मोतिहारी के महेश "

एक टिप्पणी भेजें

LATEST