-->

मेरी ब्लॉग सूची

मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव के द्वारा अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटीज कर 760 लोगो को साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी बाटी।

मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव के द्वारा अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटीज कर 760 लोगो को साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी बाटी।


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : मोहनपुर में 760 लोगो को कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में संक्रमण की रोक थाम के लिए ग्राम पंचायत राज मोहनपुर की मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ समस्तीपुर श्रीमती खुशबू  कुमारी के द्वारा अपने पंचायत के वार्ड संख्या -10( मोहनपुर ) में घर - घर जाकर जागरूकता अभियान चला कर अपने निजी कोष से लगभग 760 लोगों को हैंड सेनेटाइज करवाया और उनलोगो के बीच मास्क, साबुन,बिस्कुट , टॉफी वितरण किया एवं कुछ बेहद असहाय गरीब लोगो को राशन और रुपया भी वितरण किया। जिसका व्यवस्था युवा समाजसेवी विमलेश राय के द्वारा किया गया।

0 Response to "मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव के द्वारा अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटीज कर 760 लोगो को साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी बाटी।"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST