बिहार के इन जिलों में शाम 7 बजे तक आंधी-बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

पटना. बिहार में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है विभाग में राज्य के कई जिलों के लिए आंधी बारिश के अलावा वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 5 जिले जिनमें बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल है में शाम 7 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आंधी के अलावा वज्रपात समेत तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.


दूसरी ओर बिहार के ही तीन अन्य जिलों के लिए भी शाम 6 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में शाम 6 बजे तक का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्णिया, किशनगंज के अलावा पूर्वी चंपारण शामिल है. इन जिलों में भी मौसम विभाग में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की संभावना जताई है.

मौसम विभाग में गर्मी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है और यह उम्मीद जताई है कि 3 जून के बाद से बिहार में पारा सामान्य से अधिक होगा और गर्मी भी चढ़ने लगेगी. इसके साथ ही सूबे में गर्म हवा और लू चलने की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 2 जून तक बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा जिसके बाद गर्मी और तापमान में इजाफा होगा. मालूम हो कि हाल के दिनों ेमें अम्फान का असर कम होने के बाद बिहार के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST