बिहार में दो और कोरोना मरीजों की मौत, मृ‍तकों की संख्‍या हुई 28; टोटल 4420 पॉजिटिव

पटना: बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्‍या 28 हो गई। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4420 हो गई है। 


पटना एनएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव दो वृद्ध मरीजों की आज हुई मौत

बिहार में आज एक साथ दो कोरोना मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई। शिवहर निवासी 75 वर्षीय किशोरी राय के पित्त की थैली में कैंसर था। वह 4 दिन पहले आइजीआइएमएस से एनएमसीएच रेफर हुए थे। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे बाथरूम जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उनकी मौत हो गई।

अधीक्षक ने बताया कि दूसरी मौत बेगूसराय के 84 वर्षीय नागेश्वर प्रसाद सिंह की हुई है। वह 27 मई को एनएमसीएच में आइजीआइएमएस से रेफर किए गए थे। वह पहले से लकवाग्रस्त थे और उन्हें चमकी भी आ रही थी। कोरोना पॉजिटिव इस वृद्ध ने सुबह में नाश्ता किया और दोपहर लगभग 1:00 बजे तक बेड पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों मरीजों का मेडिसिन विभाग में इलाज चल रहा था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST