-->

मेरी ब्लॉग सूची

नालंदा जिले में 24 घंटे के अंदर 5 हत्या हुई, पुलिस की हाथ खाली, एसपी, डीएसपी समेत कई थाने के पुलिस छापेमारी में जुटी।

नालंदा जिले में 24 घंटे के अंदर 5 हत्या हुई, पुलिस की हाथ खाली, एसपी, डीएसपी समेत कई थाने के पुलिस छापेमारी में जुटी।

NALNDA: (अमृतेश कुमार) नालन्दा में इन दिनों अपराधियो का बोल बाला है अपराधी जिसे चाहता उसकी आसानी से हत्या कर फरार हो जाता है गुरुवार की रात अपराधियो ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगो की मौत का घाट उतार कर फरार हो गया, और एक ब्यक्ति का पाइन से शब पुलिस बरामद किया, इन सभी घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है ।पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले की है जहाँ अपराधियो ने पहलाद केवट नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया और शव को सूर्य मंदिर के पास फेक दिया था।
परिवार बालो ने बताया की कल दोपहर पहलाद अपनी बाइक लेकर निकला था उसके बाद शाम होने पर परिवार बाले जब फोन किया तो फोन रिसीव नही हुआ उसके बाद से परिवार के लोग खोजबीन शुरू किया तो कुछ भी पता नही लगा देर शाम उसकी बाइक महलपर पुलिस को मिला मगर पहलाद वहां मौजूद नही था आज सुबह उसकी लाश सूर्य मंदिर के पास मिला शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मगर हत्यारा का कोई सुराग नही मिला ,दूसरी घटना भगणविगह थाना क्षेत्र रामडीहा गॉव की है।


जहाँ अज्ञात लोगों ने जगदीश महतो नामक व्यक्ति की पिट पिट कर हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया ,तीसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के पिनिपर गॉव की है जहाँ रंजीत सिंह के पुत्र मनीष कुमार को अपराधियो ने पिट पिट कर हत्या कर फरार होगया और चौथी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र की है जहाँ बाबूलाल यादव के पुत्र अनिल यादव को अज्ञात लोगों ने पिट पिट कर हत्या कर दिया और उसके शव को खांदा में फेंक दिया ,यह सारी घटना एक ही जैसा है और इन सभी घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली है। जिस प्रकार से नालन्दा में हत्याओं के शिलशिला बढ़ता जारहा है इससे लोगो मे भय व्याप्त हो गया है ।

0 Response to "नालंदा जिले में 24 घंटे के अंदर 5 हत्या हुई, पुलिस की हाथ खाली, एसपी, डीएसपी समेत कई थाने के पुलिस छापेमारी में जुटी।"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST