डकैती की योजना बना रहे 13अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मुंगेर: मुंगेर एसपी लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज ब्रह्मस्थान के पास एक बगीचे में कुछ अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हुए हैं। इसी सूचना पर मुंगेर SP लिपी सिंह ने तुरंत ASP हरि संकर प्रसाद के नेत्रित्व में 4 थानों के थाना अध्यक्ष के साथ लेकर एक विशेष टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई इस छापेमारी में 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देशी मासकेट,5 देशी कट्टा,3.15 बोर की 13 जिन्दा कारतूस, एवं छुरा, चाकू के साथ पकडाए गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह सब मिलकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने फिराक में थे। यह सब अपराधियों का पूर्व से ही डकैती, लूट,हत्या,जैसे कई कांडो में इनकी संलिप्ता रही है और यह सब बिहार और झारखंड में भी अपराध कर चुके हैं। यह अपराधी लोग मुंगेर जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहनेवाले है और सभी पर दर्जनों से अधिक मामले दर्ज है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST