पटना: मृत माँ को बच्चे द्वारा उठाकर ले जाने के मामले पर HC ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

पटना। पटना हाईकोर्ट ने 25 मई को मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे प्लेटफॉर्म पर सूरत से आ रही बीमार महिला को बीमारी के कारण ट्रेन में हुई मौत के बाद उसके बच्चे द्वारा उठाकर ले जाने को लेकर वायरल हुए वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से 3 जून तक जवाब तलब किया है। 

चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस पूरे मामले को दुःखद बताया है। मालूम हो कि कटिहार की रहने वाली महिला सूरत से वापस अपने घर लौट रही थी। बीमारी के कारण संभवतः उसकी मौत ट्रेन में रास्ते मे ही हो गई।


मुजफ्फरपुर रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से बाहर निकलने के बाद उसका छोटा बच्चा उसे उठाने की कोशिश कर रहा था। बाद में उस महिला के मृत शरीर व उसके बच्चे को कटिहार ले जाया गया। इसी घटना के वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को इस घटना का पूरा ब्यौरा व परिस्थितियों की जानकारी हलफनामा के माध्यम से 3 जून तक मांगा है। इस मामलें पर अगली सुनवाई 3 जून को फिर होगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST