अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार के समस्तीपुर में लॉक डाउन में लोगो के द्वारा किसी भी वजह को बताकर एक जगह से दूसरी जगह मटरगस्ती करने वाले लोगो को और बिना हेलमेट वाले के साथ प्रसासन हुए सख्य बिना हेलमेट वाले को फाइन किया गया और बिना मास्क वाले को
समझाया गया बिना मास्क के न घूमे और लॉक डाउन का पालन कर जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकले ।बिना हेलमेट वाले गाड़ियों को फाइन नही देने पर अड़े लोगो ने फोन से पैरवी करवाने के लिए पुलिस अधिकारी को फोन देने बात करने को किया लेकिन मनोज झा ने किसी की पैरवी नही सुनते हुए अपने फर्ज और ड्यूटी करते रहे और बिना फ़ाईन देने वाले गाड़ियों को जपात कर थाना भेज दिए।
एक टिप्पणी भेजें