बॉलीवूड अभिनेता तौफिक खान ऊर्फ टाइगर सुलतान एनजीओ अमेना यूसूफ ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमन्द लोगो को क़र रहें हैं राशन तक्सीम

नई दिल्ली: (पनालाल कुमार) हैदराबाद के ज़ाने माने बॉलीवूड फिल्म अभिनेता तौफिक खान ऊर्फ टाइगर सुलतान लॉक-डॉउन COVID -19 मे जरूरतमन्दो का मसीहा बनकर आ रहें हैं सामने हैदराबाद शहर के मुखतालीफ जगहों पर जरूरतमन्दो को जा जाकर राशन का सामान कब्ल दो महीने से तक्सीम क़र रहें है माननिय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कोल पर सोशल डिसटेनसिंग का भी ख्याल अहम रखा जा रहा है लाइन बाई लाइन जरूरतमन्द लोगो को पंक्ती मे मर्द व औरत को क़र रहें हैं.


राशन का सामान तक्सीम दिल्ली के सीनियर पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम ने पूछा सवाल तो बहुत ही सलीके से जवाब दिया अभी का वक़्त य़ानी मौजूदा वक़्त मे हालात बहुत ही खराब है मेरी क्या वजूद अल्लाह ताअला के रहमो करम से ज़ितना हो रहा है लोगो के बीच अा रहा हूँ और एक बात बता दू की इंसान अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के बारे में सोचना तथा जरूरतमन्दो के काम आना इस वक़्त सच्ची इंसानियत है .वाही एल.आई.सी सलाहकार ख्वातीन तसलीम सुलताना भी रमजान शरीफ के पाक महीने मे अपना कीमती वक़्त अमेना यूसूफ ट्रस्ट मे दे रही है .

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST