कोरोना पर आज सर्वदलीय बैठक, सीएम नीतीश समेत सभी दलों के नेता देंगे अपने सुझाव

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव और परामर्श के बाद मंगलवार को राज्य को कोरोना संकट से उबारने के लिये सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पर मंथन करेंगे. सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी भाग लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव व परामर्श के बाद उन्होंने सभी दलों के विधायक दल के नेताओं की आनलाइन बैठक बुलाई है. 
मुख्यमंत्री आवास स्थित एनआइसी सेंटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वयं विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आनलाइन सर्वदलीय बैठक में विचार विमर्श के लिये जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार, भाजपा के डा प्रेम कुमार और मंगल पांडेय, राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम कटिहार से इसमें आनलाइन शामिल होंगे. लोजपा के राजू तिवारी मोतिहारी से और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया से आनलाइन इस बैठक में शामिल होंगे. स्पीकर ने बताया कि सर्वदलीय बैठक का मकसद हर दल के नेता की राय और सुझाव लिये जाने और उनके सुझाव से ही इस स्थिति का सामना किया जा सकता है. बैठक में अभी तक के हालात पर भी चर्चा होगी. साथ ही राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपाय और राहत के कार्यों की जानकारी दी जायेगी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST