-->

मेरी ब्लॉग सूची

पताही पुलिस को चकमा देकर भगा चोर, लगातार छापेमारी कर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पताही पुलिस को चकमा देकर भगा चोर, लगातार छापेमारी कर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पताही: (प्रिंस कुमार) जिहुली पंचायत के सरकार भवन स्थित कॉमन सर्विस सेंटर से बीती रात्रि चोरों ने 2 लैपटॉप, प्रिंटर ,फिंगर प्रिंट डिवाइस की चोरी ताला तोड़ कर लिया । सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर पताही थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही लैपटॉप बरामद कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर ही रही थी, इसी बीच थाना परिसर में पुलिस को चकमा देकर चोर फरार हो गया । जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने दी ।
(Demo Pic)

थाना से फरार हुआ चोर चोरी के दो लैपटॉप के साथ चंदन कुमार को जिहुली गांव से पताही पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था  शनिवारे के देर रात्रि पुलिस को चकमा देकर पुलिस  गिरफ्त से फरार हो गया । चंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। रविवार दिनभर लगातार छापेमारी कर रविवार शाम पताही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस गिरफ्त से भागे चोर से पूछताछ कर रही हैं ।

0 Response to "पताही पुलिस को चकमा देकर भगा चोर, लगातार छापेमारी कर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST