मैट्रिक की बिहार गर्ल टॉपर जूली बनना चाहती है इंजीनियर

अरवल: बिहार बोर्ड की ओर से मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर दिया। बिहार की थर्ड टॉपर जूली लड़कियों में पूरे प्रदेश में टॉप की है। अरवल जिले की गर्ल टॉपर जूली आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है।  

अरवल प्रखंड के बैदराबाद निवासी शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा की बेटी जूली ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उसकी मां लालती देवी गृहणी हैं। चार बहनों में जूली सबसे छोटी है, जबकि उससे भी छोटा एक भाई भी है।

गर्ल टॉपर बनने पर घर में जश्‍न का माहौल

बालिका उच्च विद्यालय अरवल से मैट्रिक की परीक्षा में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने को लेकर उसके घर में जश्न का माहौल है। जूली के पिता करपी प्रखंड के खड़ासीन मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। इसी खुशी की जानकारी मिलतें ही वे भी घर आ गए। उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST