सारण के कलाकार अशोक कुमार ने प्रवासी मजदूरों को ट्रैन चूमते हुए कलाकृति

छपरा : (पनालाल कुमार) शहर के जाने माने सैंड आर्टिस्ट्स कलाकर अशोक कुमार ने कोरोना  काल में अभी जो मंजर चल रहा है काफी दयनीय स्थिति है।पैदल  चल रहे  यात्री सभी परेशान हैं, सैंड आर्ट  के जरिए दिखाने का प्रयास किया है एक यात्री थका हारा अपने मंजिल के तरफ अपने घर की तरफ बढ़ रहा होता है घर काफी दूर है फिर बड़ी मुश्किल से ट्रेन का सफर शुरू होता है
ट्रेन मिलती है तो उस यात्री को पैदल चल रहा था उसे क्या महसूस होगा खुशी के मारे भगवान को ध्यान धन्यवाद देते हुए ट्रेन को झुककर चुमता है ,धन्यवाद देता है कम से कम आगे का सफर जो मेरे घर तक जाएगा कुछ तो आरामदायक होगा सलाम करता है सफर के साथी रेलवे प्रशासन को रेलवे को। अशोक कुमार के साथ, सोनू कुमार, कौशल कुमार कलाकारों ने सहयोग किया।ये सैंड आर्ट अपने घर पर ही बनाया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST