सीतामढ़ी के क्वारंटाइन सेंटरों पर बवाल, बदइंतजामी को लेकर प्रवासियों ने किया बवाल

सीतामढ़ी। क्वारंटाइन सेंटरों पर बदइंतजामी से आजिज प्रवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। शहर के लक्ष्मीपुर कॉलेज व गोयनका कॉलेज सेंटर पर हंगामे के बाद बवाल खड़ा हो गया है। आक्रोशितों का आरोप है कि इन सेंटरों पर खाने-पीने का इंतजाम सही नहीं, मच्छरों ने नींद उड़ा दी है, हर तरफ कुव्यवस्था का आलम है। अंदर हालात बिल्कुल खराब है। इसी आक्रोश में इनका आक्रोश भड़का। रोड पर ठेला लगाकर चाय-नाश्ता बेचने वालों के ठेला-खोमचे इन लोगों ने पलट दिया। उनके सामान फेंक दिए।


शहर स्थित श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज एवं श्री लक्ष्मी कॉलेज, दोनों क्वारंटाइन सेंटरों पर शुक्रवार की सुबह लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया। सेंटर से बाहर निकल कर सड़क पर हंगामा बरपाने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी शहर के मेन रोड किनारे दोनों कॉलेजों में क्वांरंटाइन सेंटर हैं। इनमें सैकड़ों लोग रह रहे हैं। उनका आरोप है कि चार दिन से केवल नाश्ता ही मिल पा रहा है। खाना अगर मिल भी जाए तो बासी ही नसीब हो रहा। रात में उन्हें मच्छर काटते हैं, मच्छरदानी नहीं दी गई है। तमाम शिकायतों के बाद भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। आखिर तंग आकर सड़क पर उतरना पड़ा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST