एईएस का एक मरीज केजरीवाल अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार से पीडि़त नौ पहुंचे एसकेएमसीएच

मुजफ्फरपुर:  चमकी बुखार से पीडि़त केजरीवाल में भर्ती एक मरीज में एईएस की पुष्टि हुई। इलाजरत बच्चा नैतिक राज मधुबन कुढऩी का रहने वाला बताया गया है। केजरीवाल अस्पताल के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन मिश्रा ने बताया कि बच्चे की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। इधर एसकेएमसीएच में शुक्रवार को चमकी बुखार व अन्य मौसमी बीमारियों से पीडि़त नौ बच्चों को पीआइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इसके साथ ही इस वार्ड में इलाजरत बच्चों की संख्या 32 पहुंच गई है। इन बच्चों का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश कुमार ने बताया कि दो बच्चों की हालत गंभीर है।

(Desmo Pic)

एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में शुक्रवार को भर्ती बच्चों में अहियापुर की आराध्या कुमारी, भव्या कुमारी, मिठनपुरा की सोनम कुमारी, मीनापुर की मोमीना खातून, कटरा का रहमान साहब, औराई का समर कुमार, सरैया की निभा कुमारी एवं सीतामढ़ी का मोहम्मद अली शामिल हैं। शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि कक्षों में भर्ती बच्चों का समुचित इलाज चल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST