
बड़ी ख़बर: मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एईएस पीड़ित बच्ची समेत दो की मौत
मुजफ्फरपुर। मुज़फ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। एईएस पीड़ित औराई के जिस बच्ची को कल एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, उसकी मौत हो गई है। वैसे उसकी हालत खराब चल ही रही थी। ऐसे आरोप भी हैं कि उसका इलाज एईएस प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं किया गया। हालांकि यह जांच का विषय है।
एईएस पीड़ित बच्ची के अतिरिक्त एक और बच्ची की मौत हुई है। एईएस पीड़ित औराई की बच्ची का नाम चांदनी कुमारी था। वहीं चमकी के साथ तेज बुखार कि शिकायत लेकर भर्ती सकरा के रवीना खातून ने भी यहां अंतिम सांस ली।
0 Response to "बड़ी ख़बर: मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एईएस पीड़ित बच्ची समेत दो की मौत"
टिप्पणी पोस्ट करें