कटिहार डीएम ने किया कोरेनटाइन सेंटर का निरीक्षण , अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

कटिहार:(कौशल महली) जिला पदाधिकारी कंवल तनुज एवं जिले के अन्य शीर्षस्थ पदाधिकारी कदवा पहुंचकर क्वरेंटिन सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए स्थानीय अधीनस्थ पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी कवल तनुज एवं उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह अन्य पदाधिकारी के साथ आज दिन शनिवार को तकरीबन 12 बजे प्रखंड मुख्यालय कदवा के समीप अवस्थित प्रखंड के कोरेंटिन सेंटर मध्य विद्यालय कुम्हरी एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कुम्हरी के निरीक्षण के दौरान क्वरेंटिन सेंटर में उपस्थित प्रवासी कई मजदूरों से बातचीत कर न केवल वस्तु स्थिति का जायजा लेने का प्रयास किया
वरन विद्यालय प्रांगण में घूम-घूम कर विद्यालय परिसर में स्वच्छता का अवलोकन किया।इतना ही नहीं डीएम एवं डीडीसी ने प्रवासी मजदूरों के लिए तैयार की गई भोजन की भी बारीकी से निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित अंचल पदाधिकारी बीरबल बरुन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए। एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पप्पू कुमार से प्रवासी मजदूरों के बनने वाले जॉब कार्ड की स्थिति का भी जायजा लिया और डीएम ने इन्हें मनरेगा से संबंधित कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा दल बल के साथ उपस्थित देखे गए।
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय क्वरेंटिन सेंटर में जब डीएम, डीडीसी निरीक्षण कर रहे थे उस वक्त महज 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज कदवा में अपने स्वास्थ्य जांच कराने आए सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर एवं एक दर्जन से भी अधिक प्रवासी छात्र अस्पताल परिसर में परेशान थे। इसका मुख्य वजह इन लोगों के द्वारा घंटों कड़ी धूप में कतार बंद होने के बाद भी जल्द से इनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जाने को लेकर कतार बद्ध प्रवासी मजदूर एवं छात्रों ने लाइन को तोड़ते हुए वह हंगामा शुरू कर दिया।इन लोगों को उम्मीद थी कि डीएम साहेब आएंगे और जल्द ही स्वास्थ्य परीक्षण हो जाएगा परंतु डीएम के नहीं आने पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST