दीक्षा कुमारी ने 412 अंक लाकर कन्या उच्च विद्यालय के बनी टॉपर।

मुरारी कुमार

पताही: प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति जयप्रभा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा दीक्षा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 412 अंक लाकर प्रखंड व पताही पूर्वी पंचायत का नाम रोशन की है 
दीक्षा कुमारी पताही पूर्वी पंचायत के पताही गांव निवासी पिता विद्यानंद मंडल एवं माता ललिता देवी की पुत्री है दीक्षा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं आजाद हिंद पब्लिक हाई स्कूल कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक अवधेश द्विवेदी ,शिक्षक रामप्रवेश पासवान,उदय मंडल, राजू कुमार, आनंद कुमार, अर्जुन मंडल ,चंदन कुमार को दी है दीक्षा कुमारी ने सबसे ज्यादा सोशल साइंस में 92 अंक प्राप्त की है आजाद हिंद पब्लिक  हाई  स्कूल कोचिंग सेंटर से इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के परिणाम इस प्रकार है कोचिंग सेंटर से कुल 100 छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी किया था जिसमें 25 छात्र छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन से पास कर  कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया जिसमे सबसे अधिक 412 अंक लाने वाली छात्रा दीक्षा कुमारी बनी वही  रविशंकर कुमार 393,अमीषा कुमारी 376,खुशी कुमारी 372,धीरू कुमार 370, संजय कुमार 358 ,कन्हैया कुमार 352, विशाल कुमार 350 ,शशि भूषण कुमार  347, नीरज कुमार 335, रोहित कुमार  335, बिटू कुमारी 329,पल्लवी कुमारी  324 ,मनीषा कुमारी 328, अभिमन्यु  कुमार 327, ममता कुमारी 320 ,निशा कुमारी 316 ,चंदा कुमारी 312,रंजन कुमार 312,अंक लाकर अपने माता पिता के साथ साथ कोचिंग सेंटर का भी नाम रोशन किया है जिससे शिक्षक एवं शिक्षिका ,छात्र छात्रों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST