एक दिन में सबसे अिधक 231 मरीज मिले, अब तक 2968; एक डीएम भी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

पटना. बिहार में मंगलवार को 28 जिलों में 231 काेराेना पॉजिटिव मिले। उत्तर बिहार के एक जिले के डीएम भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई है। मंगलवार को पटना में 3, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, सहरसा और दरभंगा में 12-12, पूर्वी चंपारण में 10, सुपौल में 8 शेखपुरा में 7, सीवान में 5, गया और गोपालगंज में 4-4, नालंदा, शिवहर, जहानाबाद, बेगूसराय अररिया और सारण में 3-3, नालंदा, सारण, वैशाली, सीवान, लखीसराय, जमुई, अरवल और मधेपुरा में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा मंगलवार को जारी सूची पटना बीएमपी के चार जवान भी शामिल थे। लेकिन बाद उसे वापस ले लिया गया। कहा गया कि यह पुरानी सूची है। इधर, पिछले 24 घंटे में 71 संक्रमित ने कोरोना को मात दी है। जबकि अभी स्वस्थ्य होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है।

3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में 1900 संक्रमित मिले हैं, जो राज्य के कुल संक्रमित का लगभग 66% है। राज्य में कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से चल फैल रहा है, यह इससे साबित होता है कि पिछले एक सप्ताह में ही राज्य के कुल संक्रमित मरीजों का 47% है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST