बिहार में कोरोना का विस्‍फोट, 228 नए मामलों के साथ 2394 पहुंचा आंकड़ा

पटना: (टुडे बिहार न्यूज) बिहार में कोरोना का विस्‍फोट होता दिख रहा है। लगताार कई दिनों से मरीजों को अांकड़ा सैकड़ा पार कर रहा है। शनिवार को भी 228 नए मामले मिले। साथ ही एक मौत भी हुई। इसके साथ राज्‍य में कोरोना के कुल मामले 2394 हो गए हैं। मौत का आकड़ा भी 12 हो चुका है। बीमारी काे मात देने वालों की बात करें तो शनिवार तक उनकी संख्या 653 हो चुकी थी। ऐसे में राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव मामले 1729 हैं।

बीते कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के मामले चिंताजनक रूप से बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20 मई से 23 मई के बीच 762 संक्रमित मिले हैं, जो तब तक मिले कुल संक्रमित का 31.82 फीसद है। ये सभी प्रवासी हैं, जो अलग-अलग राज्यों से तीन मई के बाद बिहार लौटे हैं। तीन मई से अभी तक बिहार लौटे कुल 1409 प्रवासी संक्रमित मिले हैं, जो कुल संक्रमितों के आधा से अधिक हैं।

शनिवार को पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती सारण के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्‍या 12 हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST