बिहार में कोरोना के आज मिले 15 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 481

पटना। बिहार में आज फिर एक बार कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज कोविड-19 की पहली जांच रिपोर्ट में नौ नए मरीज मिले, दूसरी रिपोर्ट में तीन मरीज मिले हैं। उसके बाद तीसरी रिपोर्ट में फिर तीन मरीज मिले हैं, जिसमें दो कटिहार के हैं और एक अररिया जिले का है। 
पहली जांच रिपोर्ट में आज मिले मरीजों में छह भोजपुर जिले के हैं तो वहीं दो कैमूर और एक बक्सर जिले का है। दूसरी रिपोर्ट में एक मरीज बक्सर का, एक सारण का और एक कैमूर का मिला है। इस तरह अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है। वहीं आज 10 और मरीजों की फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह अबतक 101 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना का तेजी से संक्रमण फैल रहा है। यहां 95 लोग अबतक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यहां एक जमाती से ये संक्रमण 85 लोगों में फैल गया है। पूरा जिला रेड जोन घोषित कर दिया गया है और यहां पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST