बिहार में फिर मिले कोरोना के 12 नए मरीज, आंकड़ा हुआ 761

पटना। बिहार में मंगलवार की सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज एकसाथ मिले हैं जिसमें से नौ बेगूसराय जिले के हैं, दो दरभंगा तो वहीं एक सुपौल जिले का है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि ये जांच रिपोर्ट सोमवार की देर रात आयी है। बेगूसराय के सभी नए मरीज बिहार के प्रवासी मजदूर हैं जिनमें से तीन दिल्ली, तीन सूरत, एक गाजियाबाद, एक गुजरात और एक कोलकाता से बिहार लौटे हैं।

वहीं सोमवार को 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें बीएमपी के आठ जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से कोरोना अब बिहा पुलिस के मुख्यालय तक पहुंच गया है, इनमें से एक जवान पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एक आईपीएस का बॉडीगार्ड है।  अब ये कोरोना पॉजिटिव बॉडीगार्ड किसके-किसके संपर्क में आया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

बिहार पुलिस की बात करें तो अभी तक 23 पुलिसवाले इसकी चपेट में आ चुके हैं। BMP 14 के 13 जवान संक्रमित हैं तो वहीं मधुबनी के 1, अररिया के 2, रेल पुलिस पटना, रोहतास में पदस्थापित 2 जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं वहीं भभुआ के 5 जवान संक्रमित हुए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST