
बिहार में कोरोना के 10वें मरीज की मौत, मिले 122 नए पॉजिटिव, टोटल 1641
पटना। बिहार में बुधवार को 10 वें कोरोना मरीज की मौत हो गई तो वहीं आज अबतक कोरोना के 122 नए मरीज मिले हैं। मृतक खगड़िया जिला के रहने वाला हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1641 हो गई है। वहीं आज भी 37 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर चले गए हैं। इस तरह अब स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी 571 हो गई है।
बुधवार को अहले सुबह कोरोना की आई पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ 54 पॉजिटिव मरीज मिले, उसके बाद फिर आई दूसरी जांच रिपोर्ट में छह और पॉजिटिव मामले मिले। शाम में आई तीसरी रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिले। इसके बाद पूर्वी चंपारण में भी 26 नए मरीज मिले हैं।
आज शाम तक सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 26 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद भागलपुर व खगडि़या में 14-14 संक्रमित मरीज मिले। वहीं, बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई है। वह खगडि़या की रहने वाली थी। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
0 Response to "बिहार में कोरोना के 10वें मरीज की मौत, मिले 122 नए पॉजिटिव, टोटल 1641"
एक टिप्पणी भेजें