अररिया के कृषि पदाधिकारी पर FIR, होमगार्ड जवान के साथ हुई थी बदसलूकी

 पटना. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना (Patna) से आ रही है जहां पुलिस महकमे ने दो बड़ी कार्रवाईयां की है. पहला मामला अररिया (Araria Viral Video) से जुड़ा है जहां ऑन ड्यूटी होमगार्ड जवान के साथ दुर्व्यवहार करने और उससे उठक-बैठक कराने वाले अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.


इस मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि अररिया के कृषि पदाधिकारी के खिलाफ ऑन ड्यूटी जवान के साथ मिसबिहेव करने को लेकर अररिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. अररिया का ये मामला सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ था जिसके बाद सरकार ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसी प्रकरण में डीजीपी द्वारा वहां मौजूद एक एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड भी किया गया है लेकिन अभी तक मनोज कुमार पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है.


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST