COVID-19: 24 घंटे में मिले कोरोना के 27 मरीज, तीन दिन में ही 96 से 170 पहुंच गया आंकड़ा, 18 जिलों में फैला दायरा

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण  के बढ़ते मामले से राज्य सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. गुरुवार को एक ही दिन में 27 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद इस महमारी की चपेट में राज्य के 170 लोग आ चुके हैं. यही नहीं बिहार में संक्रमित मरीज मिलने वाले जिलों की संख्या भी लगातार बढ़ती हुई अब 18 हो गई है. तीन दिन में ही इस सूची में चार जिले- पूर्वी चंपारण, रोहतास, कैमूर और बांका के नाम जुड़ गए.

गुरुवार को पटना के खाजपुरा में ही आठ नए मामले सामने आए. इसके बाद पहली बार कैमूर जिले से भी आठ संक्रमित मिले हैं. जमालपुर (मुंगेर) से चार और सासाराम से छह कोरोना संक्रमित मिले. 11 दिन बाद सिवान से भी एक पॉजिटिव मिला. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में चार दिन के भीतर ही 74 कोरोना संक्रमितों  की संख्या में इजाफा हुआ है.  20 अप्रैल को  कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे. इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 13 नए मामले मिले. 22 अप्रैल को एक ही दिन में 17 और मामले इन आंकड़ों में जुड़ गए. जबकि 23 अप्रैल को 27 नए मामले सामने आए. गौरतलब है कि 19 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 थी जो अब बढ़कर 170 हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित जिले में मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो  मुंगेर में 31, नालंदा में 31, सिवान में  30, पटना में  24, बेगूसराय में  9, बक्सर में  8, कैमूर में  8, रोहतास में  7, गया में  5, भागलपुर में  5, गोपालगंज में  3, नवादा में  3, सारण में  1, लखीसराय में 1, वैशाली में 1, भोजपुर में  1, पू. चंपारण में  1और बांका  में अब तक 1 मरीज मिले हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST