सासाराम:-लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए बढ़े हाथ। सोशल वर्कर प्रेम प्रकाश उर्फ छोटू जी गरीबों को होम डिलीवरी पहुचा रहे है भोजन।



रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना वायरल के बाद हुए लॉक डॉउन से सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हुई है। ऐसे लोग जो रोज कमाते थे, तब रोज खाते थे। उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गई है।



लेकिन ऐसे में कई संगठन तथा सामाजिक लोग समाज सेवा के लिए सामने आए हैं। वे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। सासाराम के फजलगंज स्थित बैंक कॉलोनी में भी निजी स्तर पर इसी तरह का कम्युनिटी किचन चल रहा है। जिसमें रात दिन खाना बन रहा है। वही गाड़ियों पर लादकर खाने का पैकेट विभिन्न मोहल्ले में पहुंचाई जा रही है। ताकि कोई गरीब भूखा न सो सके। इस बृहत कम्युनिटी किचन का संचालन कर रहे हैं समाजसेवी प्रेम प्रकाश उर्फ छोटू जी ने बताया कि जिस दिन से देश में जनता कर्फ्यू लगी, उसी दिन से वे लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें खाने पीने की दिक्कत है। उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क नंबर भी जारी किया है। सासाराम का कोई भी व्यक्ति जिसे भोजन की आवश्यकता हो। वह सिर्फ एक फोन करेंगे, तो दोनों टाइम सुबह- शाम उनके घर तक पका हुआ भोजन पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था है। इस विपत्ति की घड़ी में इस तरह के मानवीय सहयोग ने गरीबों को काफी राहत दिया हैं। पिछले दो हफ्तों से जिनका कामकाज ठप है। उनकी भोजन की व्यवस्था यहां की गई है। प्रतिदिन 2 हज़ार से अधिक खाने के पैकेट होम डिलीवरी की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST