रेडक्रॉस सोसायटी लॉक डाउन में किसी को भूखे मरने नही देगें,


अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

 नरकटियागंज अनुमंडल अन्तर्गत किसी को भूखे नहीं मरने नहीं देगे इस संकल्प में जुटी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने आज नगर के खोड़ी और पाण्डेय टोला के दलित बस्ती में अनाज के 51 पैकेट का वितरण किया।
अनाज के पैकेट पाकर खोड़ी के मु० देवनंदना  कुंवर,रामसूरत दास,भिखारी राम, मु०सुनैना कुंवर, पाण्डेय टोला के गोविदा दास,संजीत दास,झण्डा राम,मु०जगपती कुंवर,राम अयोध्या मुखिया आदि ने संस्था के इस कोरोना के वैश्विक महामारी के समय आये विपति के अवसर पर सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट किया।संस्था के सचिव डॉ फैसल सिद्दीकी ने सूत्रों को बताया कि हमारी संस्था इस वैश्विक महामारी में सभी के दुःखोमें हर समय साथ है।सभापति बलविन्दर सिंह ने बताया कि आज नगर के दलित वस्ती में असहाय लोगो को चिन्हित कर पुनः पांच किलो चावल ,आधा किलो दाल ,आधा किलो सोयाबीन,आधा किलो सरसो तेल ,और हाथ धोने के लिये एक साबुन का सूखा पैकेट बना कर लोगो के बीच वितरण किया गया है।इस अभियान में कोषाध्यक्ष विकास कुमार ,समाज सेवी वर्मा प्रसाद,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ आफताब आलम ,लड्डू अहमद,गोल्डी सिंह  आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST