देश मे विश्व महामारी चाइनीज वाईरस के कहड़ बढ़ने से संक्रमित क्षेत्रो को सील किया,रविवार सुबह समस्तीपुर हरपुर में लॉक डाउन का लगातार उलंघन।



अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर रविवार अहले सुबह शेर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पड़ मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी मंडी में होती है लॉक डाउन का उलंघन।
बिहार में लगातार चाइनीज वाइरस के बढतने से राज्य सरकार और सभी जिला के Dm,Sp काफी सजग और जाकरुक है और लोगो से लगातार अपील कर रहे है घरों में रहने को और रविवार से और सख्ती बढ़ने वाली है इस दौरान समस्तीपुर शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी हरपुर में समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी की मंडी सजती है सुबह -शाम और रोज होता है लॉक डाउन का उलंघन लेकिन इस भीड़ को कोउत और कब काबू करेगा ये तो काफी सोचनीय है क्योंकि जिला के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन साजग है तो फिर मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर के दूरी पर रोज डिस्टेंस बना के रखने का आखिर उलंघन पर  प्रसासन मौन क्यों।यही लापवाही हमारे देश और राज्यो पर भड़ी पार्टी जा रहा है वक्त रहता अगर इस भीड़ को खाली नही कराया गया तो संक्रमण की संख्या हमारे सोच से भी ज्यादा बढ़ सकता है इस लिए जिला प्रशासन को धयान आकृष्ट करते हुए इस भीड़ को खत्म करने की कोसिस की जाए और दूरी बना कर दुकान लगाए और खरीदारी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST