सासाराम:-कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डॉउन के बाद लगातार पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना हो रही है।



रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डॉउन के बाद लगातार पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना हो रही है। ऐसे में जब लोगों को घर में रहने की नसीहत दी जा रही है। हमारे पुलिस के जवान इस भीषण गर्मी में भी सड़क पर बने हुए हैं। विधि व्यवस्था का पालन करबा रहे हैं। वही लोगों को घरो में रखने की कोशिश में लगे हैं।
ऐसे कोरोना योद्धाओं को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने आज सम्मानित किया। सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों को उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करते हुए फूल माला भेंट की। साथ ही उन्हें गमछा भी प्रदान किया। यह सम्मान पाकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मी अभिभूत दिखे। पुलिस के आला अधिकारियों की तो सभी प्रशंसा करते हैं। लेकिन वैसे एक अन्य पुलिसकर्मी जो रात दिन सड़कों पर रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अपने परिवार से दूर हैं। उन सिपाहियों, चौकीदारों को उन्होंने सम्मानित किया। बीजेपी के महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में लोग सफाईकर्मियो, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर रही हैं। क्योंकि आज इन्हीं लोगों के भरोसे पूरा देश है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST