गरीबो में समाज सेवियों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया


अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

नरकटियागंज अनुमंडल अन्तर्गत कोरोना आपदा से बचाव को  सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए निर्धन व असहाय लोगो के बीच नमक, तेल, साबुन, सर्फ, दाल, चावल, आलू, और मसाला का वितरण किया।
उपर्युक्त जनकल्याणकारी कार्य करने वालों में हिमांशु राज, सॉयकोत डे उर्फ़ गोलू, हिमांशु कुमार, सागर डे, राहुल श्रीवास्तव, रोहित कुमार, सुमित प्रकाश मुख्य हैं। उनके साथ अन्य युवको ने 5 किलो चावल, दाल 500 ग्राम, तेल 500 एमएल, आलू 1 किलोग्राम, नमक1 किलोग्राम, हल्दी और मिर्च पाउडर,एक साबुन लाइफ बॉय के कुल 104 पैकेट का वितरण किया गया।
इस जनकल्याणकारी कार्य को गन्दी और दलित बस्तियों में वितरण करते हुए उपर्युक्त युवको ने उन लोगों से आग्रह किया कि वे “लॉक डाउन” और “सोसल डिस्टेंस” का अनुपालन करें। जिससे कोरोना वायरस कोविद 19 का प्रसार नही हो, आम ओ खास जिन्दगी के साथ पूरा देश इस वैश्विक आपदा से ग्रस्त है। विश्व स्तरीय इस महामारी से बचाव के लिए “लॉक डाउन” और सोसल डिस्टेंस से बेहतर और कोई दवा नही है। बकौल हिमांशु राज उन्होंने पहले से सर्वेक्षण कराया हुआ है और घरों में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसकी शुरुआत नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 से की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST