सिकरहना:51 परिवारों के बीच मीडियाकर्मियों द्वारा किया गया राहत सामाग्री का पैकेट वितरण




मोतिहारी में मीडियाकर्मियों ने ये साबित कर दिखाया है कि पत्रकार सिर्फ कलम ही नही चलाते बल्कि विकट परिस्थतियों व विपदा की घड़ी में साकारात्मक पहल कर समस्या का समाधान भी कराते है। इसी कड़ी में जिले के  ढाका प्रखंड में लाॅक डाउन के 13 वें दिन सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय के पत्रकारों द्वारा 50 वैसे परिवारों को चिन्हित कर राहत पैकेट पहुंचाने का काम किया गया जो भिक्षाटन करके जीव को पार्जन करते है और लाॅक डाउन के बाद उनकी हालत दाने दाने को मोहताज वाली हो गयी है।


ढाका प्रखंड के बिसरहिया, सिचाई काॅलोनी, हाई स्कूल के खेल मैदान के समीप राजस्थान से पहुंचे मदारी के खेल दिखाने वाले हो या जो बिल्कुल असहाय परिवार हो उन लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।पत्रकार मनीष कुमार ने बताया कि इस विषम संकट के घड़ी में अपने नाम को सार्वजनिक नही करने के शर्त पर एक समाजसेवी ने राहत सामग्री पत्रकारों को उपलब्ध कराया। राहत पैकेट में चावल, दाल, प्याज,, आलू, मसाला, दुध, चीनी, सरसो तेल, नमक के अलावा 100 रूपया नगद वितरण किया गया। राहत पैकेट का वितरण ढाका पुलिस सर्किल के  इंस्पेक्टर राजीव कुमार,  बीडीओ शशि प्रकाश, सहित ढाका अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार इस मौके पर उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST