प्रगति समाज सेवी युवा समिति लॉकडाउन प्रभावितो तक पहुँचा रहे है राशन सामग्री।

मधुबनी: (नवीन नायक) देश मे फैले वैश्विक चीनी कोरोना  महामारी के संक्रमण को रोकने को लेकर भारत सरकार के द्वारा लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण से गरीबों को खाने पीने की समस्याएं उत्पन्न होने लगी है।इन समस्याओ को दूर करने के लिए मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र मे प्रगति समाज सेवी युवा समिति इनरवा  के युवाओं द्वारा  विगत 15 अप्रैल से लगातार जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री पहूँचाने का काम कर रहा है।
प्रगति समाजसेवी युवा समिति के सदस्यो ने यह कार्य तीन समूहों मे बंट कर रहा है पहला समूह राशन सामग्री को जूटाना एवं लॉकडाउन प्रभावित परिवारो को चिन्हित करना एवं दूसरि समूह राशन सामग्री को पैकिंग करने का काम कर रही है वही तीसरा समूह जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाने का काम कर रहा है।अभी तक इस समिति के द्वारा कुल 175 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन सामग्री पहुंचाया जा चुका है। इस कार्य में रामकृपाल यादव, मिथिलेश कुमार यादव, पवन कुमार, नीतीश कुमार, नरेश बाबा,राजू यादव, रामभरोस यादव, बबलू कुमार, संजीत यादव, रोहित कुमार, संतोष यादव, महेश चौधरी, कृष्णा यादव, दिनेश चौधरी,धनवीर यादव, रामदयाल यादव सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता शामिल है। 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST