-->

मेरी ब्लॉग सूची

जहानाबाद, बक्सर:- ट्रक और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

जहानाबाद, बक्सर:- ट्रक और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईवा से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवक अपने एक अन्य साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक बाइक से बचने के क्रम में इनकी बाइक असंतुलित हो गई। जिसके कारण दो युवक जहां हाईवा के सामने गिर पड़े वहीं, एक दूसरी तरफ पलट गया। हाईवा के सामने गिरे दोनों युवक कुचल गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पहुंची और औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के रहने वाले अर्जुन कुमार (26) तथा अहिरौली के निवासी नीरज कुमार (24) अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्यवश ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दलसागर के समीप उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाईवा वाहन को ओवरटेक किया। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से बचने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। जिससे कि अर्जुन और नीरज जहां हाईवा के सामने गिर गए वहीं एक अन्य युवक दूसरी तरफ जा गिरा। हाईवा के सामने गिरे दोनों युवकों की कुचलने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया। औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि स्वजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह अरवल-जहानाबाद NH-110 पर गुरुवार को सड़क हादसा हुआ। किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला गांव के समीप दो बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

0 Response to "जहानाबाद, बक्सर:- ट्रक और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST