सासाराम:-लॉक डाउन के बाद पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। लेकिन फिर भी सासाराम के रेलकर्मी गरीबों और असहाय की सेवा में लगे हैं।


रंजन कुमार (सासाराम)
लॉक डाउन के बाद पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया।
लेकिन फिर भी सासाराम के रेलकर्मी गरीबों और असहाय की सेवा में लगे हैं। सासाराम के रेलवे स्टेशन पर ऐसे तो सन्नाटा और वीरानी की छाई है। लेकिन जो भी गरीब, असहाय वहां पहुंच जाते हैं। उसे आरपीएफ के जवान भोजन कराकर ही जाने देते हैं। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। आरपीएफ के जवानों द्वारा अपने स्तर से बैरक में खाना बनाया जा रहा है तथा जो भी असहाय, गरीब, भूखे स्टेशन के आसपास या स्टेशन परिसर में पहुंच जाते हैं। उन्हें भरपेट खाना खिलाया जाता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि भारतीय रेल सेवा के लिए दुनिया में विख्यात है। ऐसे में जब यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद है। लेकिन फिर भी, जो भी गरीब, असहाय स्टेशन पर पहुंच जाते हैं।लॉक डाउन में उनके लिए भोजन की व्यवस्था आरपीएफ जवानों ने अपने स्तर से की है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST