बिहार के समस्तीपुर से छात्र- मजदूरों की वापसी, राशन- राशि देने को लेकर भूख हड़ताल करते आइसा कार्यकर्ता।



अमरदीप नारायण प्रसाद

देश के विभिन्न  शहरों में फंसे छात्रों और मजदूरों को जांच कराकर घर भेजने,राशन, राशि, राशनकार्ड देने की गारंटी को लेकर लखीमपुर महेशपट्टी में आइसा के मो० फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, मो० शाहबाज, मो० सरफराज आदि आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने राष्ट्रीय अह्वान के तहत एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया.
     मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा के मो० फरमान एवं गंगा पासवान ने कहा कि बगैर मुकम्मल तैयारी किए सरकार द्वारा अचानक लाकडाउन कर दिया गया. इससे छात्र एवं मजदूर देश के विभिन्न हिस्से में फंसे हैं. उन्हें न भोजन दिया जा रहा है और न ही आश्रय  है. ऐसी स्थिति में वे भूखे मरने को विवश हैं. सरकार उन्हें वापस लाए. नेताद्वय ने कहा कि सरकार तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड, राशन, नगद राशि सहित अन्य सरकारी सुविधाएं दें अन्यथा लाकडाउन बाद आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST