सासाराम:-सासाराम में अकलियत समाज के युवाओं ने आपसी सहयोग से पैसे इकट्ठा कर लॉक डाउन में गरीबों की मदद पहुंचा रहे हैं।


रंजन कुमार (सासाराम)
सासाराम में अकलियत समाज के युवाओं ने आपसी सहयोग से पैसे इकट्ठा कर लॉक डाउन में गरीबों की मदद पहुंचा रहे हैं। खासकर अल्पसंख्यक और दलित बस्तियों में जाकर उन्हें राशन तथा अन्य सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए युवाओं ने एक कोष बनाया है।
जिसमें सभी लोग अपने सामर्थ्य से कुछ न कुछ दान करते हैं, और उन्हीं पैसों से चावल,आटा, आलू, नमक, दाल,दवाइयां आदि खरीद कर उसका एक पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल सासाराम नगर में ऐसे छह स्थल का चयन किया गया है। जहां इस तरह के वितरण सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अचानक हुए लॉक डाउन से कई घरों में 21 दिनों तक चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वे लोग फिलहाल इतना सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे घर में कोई भूखा ना रह सके। इन लोगों के इस पहल का सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। बता दे कि लॉक डाउन के बाद गरीब तबके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे लोग जो रोज कमाते और खाते थे। वे लोग काफी चिंतित हैं। लेकिन ऐसे लोगों की मदद के लिए भी कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है। कई संगठन सामने आए हैं।वही प्रशासनिक स्तर पर भी लोगों को मदद पहुंचाई जा रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST