वैश्विक महामारी में डाक विभाग गाँव-गाव जाकर जनता के बीच सेवा दे रहे हैं-जनार्धन सिंह सिग्रीवाल




महाराजगंज के माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक पत्र लिखकर डाक महाध्यक्ष उत्तर बिहार क्षेत्र श्री अशोक कुमार जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज इस महामारी में डाक बिभाग गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग सेवा के तहत पैसे देने का काम कर रहा है।
डाक विभाग गावँ के हर कोने कोने तक जाकर लोगो का स्पीड पोस्ट,रजिस्टरी,और अन्य पार्सल सेवा लोगो तक पहुँचा रहा है।डाक विभाग हर घर घर जाकर लोगो को आधार के माध्यम से पैसा देना का काम कर रहा है।इस महामारी में डाक विभाग जनकल्याण हेतु पूरी तरह समर्पित है।डाक विभाग के कर्मचारियों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ।जो अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की सेवा कर रहे है।उक्त बातें आज माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने जलालपुर स्तिथ आवास पर यह बात कही उन्हीने सहायक डाक अधीक्षक अमोद कुमार का भी आभार ब्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिस समय पूरा विश्व करोना के आतंक और भय के साए में जीने को विवश है उसकी स्थिति में डाक विभाग का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है!

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST