सासाराम:-रोहतास जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लॉक डाउन को पालन कराने के लिए सीआरपीएफ ड्रोन कैमरा का उपयोग कर रही है।





रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लॉक डाउन को पालन कराने के लिए सीआरपीएफ ड्रोन कैमरा का उपयोग कर रही है।
पहाड़ पर बसे गांवो में किस तरह से लॉक डाउन का पालन हो रहा है? इसकी निगरानी कैमूर पहाड़ी पर ड्रोन कैमरा से की जा रही है। इसके अलावा सीआरपीएफ द्वारा 'सिविक एक्शन प्लान' चलाया जा रहा है। जिसके तहत असहायों तथा गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच भी करवाई जा रही है। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रभात पांडे ने बताया कि पहाड़ी गांव के मुखिया, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। बता दे कि जब से लॉक डाउन हुआ है, सीआरपीएफ अपने जन सरोकार में लगी हुई है। CRPF के जवान लगातार नक्सल अफेक्टेड एरिया में लोगो को मदद पहुंचा रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST