प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नरकटियागंज मे प्रकाश पर्व को उत्सव के रूप में मनाया,



अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत  रविवार की रात्रि 9 बजे  प्रकाश पर्व के रूप में उत्सव के साथ दीए जलाकर मनाया। इसके दौरान नरकटियागंज, गौनाहा,लौरिया, साठी, सिकटा सहित  शहर व ग्रामीण के सभी क्षेत्रों में लोगों ने  सरसों तेल के साथ कपूर अगरबत्ती एवं मोबाइल की फ्लैशलाइट से 9 मिनट तक  रोशनी जलाकर कोरौना जैसे संक्रमण बीमारी को भगाने के लिए लोगों ने एक साथ मिलकर दीपक जलाया ।

साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर देश भर की जनता ने इस कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने-अपने घरों के दरवाजों पर सोशल डिस्टेंस रखते हुए लोगों ने दीए जलाए। इस  पर सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ एक समय दीया जलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें लग रहा था कि आज दिवाली का दिन है। जैसे ही 9 बजने को हुआ वैसे ही लोगों ने अपने घरों की सभी लाइट को बंद कर दिया और अपने घर के बाहर मिट्टी से बने दीयों में शुद्ध सरसों का तेल  तिल तेल में कपूर इत्यादि सामग्रियों को मिलाकर तकरीबन 15 मिनट तक दीए जलाए। कुछ समाजसेवियों का मानना है कि इस तरह के कार्य करने से कोरोना वायरस हमारे देश से भाग जाएगा। साथ ही जितने भी कोरोना से ग्रसित लोग हैं वहभी ठीक हो जाएंगे। ऐसा विश्वास है कि भारतीय परंपरा को देखते हुए आदि काल से एक समाज के द्वारा सूतक के रूप में 15 दिनों तक मनाया जाता है जो आज  क्वॉरेंटाइन के रूप में जाना जाता है। इससे देश में एकता और अखंडता का परिचय देते हुए लोगों ने देश की मदद के लिए एक कदम आगे की तरफ बढ़ते हुए प्रकाश पर्व का त्यौहार के रूप में आज मनाया जो सराहनीय है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST